जल स्तर बढ़ाने भवन में जरूर लगाएं वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

पूरब टाइम्स भिलाई।घटते भू जल स्तर का सबसे उत्तम उपाय हर भवन वाटर हार्वेस्टिंग से युक्त हो और निस्तारी जल भी जमीन के भीतर जाए इसका उपाय आवश्यक हो गया है। इसे क्रांतिकारी रुप में क्रियान्वित किया जाना होगा, ताकि आने वाले समय में शुद्ध पेयजल के लिए जूझना न पड़े। जोन 5 सेक्टर-7 में भूजल संरक्षण रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लानिंग के लिए कार्यशाला हुई। इसमें बताया गया कि हमें घर से निकलने वाले वर्षा व निस्तारी जल को वापस भूमि के अंदर भेजने के उपाय पर सोचना होगा। कार्यशाला में जल विशेषज्ञ मधुर चितलांग्या ने भूजल संरक्षण के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला में जोन आयुक्त जोन क्रमांक 6 बीके सिंह, अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

 

 

Back to top button