Notice And Revenue Matters

छत्तीसगढ़ में राजस्व संबंधित प्रकरण लाखों की संख्या में हैं जोकि राजस्व न्यायालय व सिविल कोर्ट में चल रहे हैं . भूमि संबंधित भ्रांतियां इतनी ज़्यादा हैं कि लोग अपने हिसाब से अपने विवाद को सुलझाने की कोशिश करते हैं . जब बहुत समय व संसाधन खर्च हो जाता है , तब वे इस विषय के कानूनी विशेषज्ञ के पास जाते हैं . कई बार मामले में इतना समय लग जाता कि वह हाथ से निकलने की कगार पर होता है . इसलिये जब भी किसी ज़मीन या प्रॉपर्टी संबंधित कोई विवाद दिखाई दे तो तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लें आवश्यकता पड़ने पर नोटिस दें . यदि विरोधी पक्ष ने किसी भी प्रकार का नोटिस दिया है तो उसे गंभीरता से लें और कानूनी विशेषज्ञ के द्वारा जवाब तैयार करवा , तुरंत विरोधी पक्ष को भेजें . तत्काल राजस्व विभाग या अदालत में , आवश्यकतानुसार वाद लगायें . प्रॉपर्टी का लिखा-पढ़ी व अनुबंध हमेशा नोटरी सत्यापित होवे . पॉवर ऑफ अटॉर्नी ( आम मुख्तियार नामा) रजिस्टर्ड रहे .

Back to top button