About Us

हमारे बारे में व हमारा दृष्टिकोण

हम तकनीकि विशेषज्ञों का एक समूह हैं जोकि पिछले 35 सालों से ज़मीन ,प्रॉपर्टी , सिविल इंजीनियरिंग डिज़ाइन , बिल्डरशिप व निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत हैं . हमारी टीम के कुछ सदस्य वाटर हार्वेस्टिंग , स्ट्रक्चरल ऑडिट व रिपेयर करने में भी महारथ रखते हैं . हमने अनेक कॉलोनी, बिल्डरशिप व निर्माण के प्रोजेक्ट किये . ज़मीन व प्रॉपर्टी का व्यापार भी किया

धीरे धीरे यह समझ आया कि किसी भी प्रकार के छोटे बड़े ज़मीन- जायजाद के काम हों , उनमे अनेक प्रक्रियाएं ऐसी होती हैं जिनको सामान्य व्यक्ति , आसानी से , कम समय पर नहीं कर पाता है . जैसे सीमांकन , बटांकन , प्रॉपर्टी को भुइयां रिकॉर्ड में चढ़ाना . आजकल प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिये भी विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है , कई बार प्रॉपर्टी के पुराने लेन-देन की सर्च रिपोर्ट निकालनी होती है तो कई बार अखबार में नोटिस . कई बार ऐसा लगता है कि अपनी प्रॉपर्टी पर कोई अविधिक रूप से कब्ज़ा कर रहा है और तब तत्काल नोटिस देना / शिकायत करना आवश्यक हो जाता है . अनेक बार प्रॉपर्टी से संबंधित मामले कानूनी सलाह भी बेहद आवश्यक हो जाती है . ऐसे समय आपको तत्काल सुविधा प्रदान करने के लिये हम “ डॉक्टर ऑफ प्रॉपर्टी “ नाम से एक ऐसा समूह तैयार कर रहे हैं जोकि इस पोर्टल के माध्यम से लोगों की सेवा में न्यूनतम दरों पर उपल्ब्ध रहेंगे .

इसके अलावा इस पोर्टल मे ज़मीन , प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करने वाले , रायपुर व आस पास चल रहे हर सरकारी विभाग से अप्रूव्ड प्रोजेक्ट की जाकारी , क्षेत्र में कार्य करने वाले विश्वसनीय प्रमोटर , बिल्डर , रियल इस्टेट एजेंट्स की डायरेक्टरी , इस अंचल के जाने माने आर्किटेक्ट , इंटीरियर डिज़ाइनर, सिविल इंजीनियर , स्ट्रक्चरल इंजीनियर , लंड स्कैपिंग डिज़ाइनर इत्यादि की डायरेक्टरी के अलावा सिविल कंस्ट्रक्शन व मेंटेंनेंस में कार्य करने वाली एजेंसीज़ जैसे वेल्डर , पेंटर , कारपेंटर , मिस्त्री कार्य के पेटी ठेकेदार इत्यादि की डायरेक्टरी इत्यादि भी होगी , जोकि एक ही पेटफॉर्म पर उपलब्ध रहने के कारण कोई भी किसी भी तरह के प्रोजेक्ट या मेंटेनेंस के कार्य के लिये एजेंसीज़ की जानकारी हासिल कर सकता है .

केवल इतना ही नहीं इस पोर्टल के माध्यम से हम ज़मीन व प्रॉपर्टी से संबंधित सरकारी नियमों ( नगर निगम , टाउन प्लानिंग , रेरा , नजुल इत्यादि ) की जानकारी , इन सरकारी विभागों के अलावा भुइयां ( क्षेत्र की सभी ज़मीनों की जानकारी रखने वाली सरकारी राजस्व विभाग की वेब साइट ) इत्यादि के लिंक भी मुहैया करायेंगे ताकि कोई भी इस पोर्टल में आने के बाद , जानकारी लेने हेतु सीधे उन साइटों पर जा सके . इसके अलावा रजिस्ट्री कराने के लिये , हर साल रायपुर जिले के कलेक्टर द्वारा तय किया गया गाइड लाइन रेट भी इस वेब पोर्टल में उपलब्ध रहेगा .

इस वेब साइट में विभिन्न ब्लॉग्स , आर्टिकल व पेपर कटिंग पोस्ट इत्यादि से समय सम्य पर विभिन्न क्षेत्रों में आने वाली सरकारी योजनाओं , नियमों में बदलाव , ज़मीन व प्रॉपर्टी से संबंधित लेटेस्ट जानकारियां , विविध कानूनी जानकारियां , प्रॉपर्टी विवाद व समस्या में वकीलों की सलाह तथा उसी तरक के मामलों में न्यायालय की प्रक्रिया व फैसलों के बारे में भी जानकारियां भी रहेंगीं .

Back to top button